Bareilly News: नाला धंसने के बाद जागा निगम, शासन को भेजा निर्माण का प्रस्ताव
बरेली। हरूनगला नाले का नव निर्माण कराया जाएगा। नाले की दीवार धंसने से मकानों और दुकानों पर आई आफत के बाद शासन को इसका प्रस्ताव भेजा गया है। मकान को रोकने के लिए लगाई गई बल्लियों की वजह से स्थिति स्थिर बनी हुई है।नगर निगम के अफसरों के मुताबिक, बीडीए की ओर से बीसलपुर रोड का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। हरूनगला में जहां बड़ा नाला ढहा है, वहां बगल में ही रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसके लिए नाले के बराबर में खोदाई कर उसमें गिट्टी आदि बिछाकर रोेलरयुक्त वाइब्रेटर चला दिया। बारिश की वजह से मिट्टी गीली होने के कारण 35 साल पुराना नाला वाइब्रेटर के जोर को रोक नहीं सका और वह ढह गया। दो साल से क्षेत्रवासी नाले के निर्माण की मांग कर रहे थे। इसके बावजूद पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारी मौन बैठे थे। हादसे के बाद अब पार्षद ने नगर निगम को नाला निर्माण का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। उसे नगर निगम की ओर से शासन को भेजा गया है। संवाद--प्रस्ताव मंजूर होने के बाद यहां सीसी नाले का निर्माण कराया जाएगा। फिलहाल मौजूदा हाल में उसकी मरम्मत के लिए प्रयास जारी है। - मनीष अवस्थी, मुख्य अभियंता, नगर निगम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 02:59 IST
Bareilly News: नाला धंसने के बाद जागा निगम, शासन को भेजा निर्माण का प्रस्ताव #TheCorporationWokeUpAfterTheDrainCollapsed #SentAConstructionProposalToTheGovernment #SubahSamachar