Rohtak News: टुकड़ों में बनेगी निगम की सड़क, पहले चरण में 460 मीटर में खर्च होंगे 56 लाख
माई सिटी रिपोर्टररोहतक। शहर के एलिवेटेड ट्रैक के साथ पूर्व दिशा में निगम टुकड़ों में 1.90 किलोमीटर लंबी सड़क बनाएगा। पहले चरण में 56 लाख की लागत से 460 मीटर सड़क बनेगी। शनिवार को मेयर रामअवतार ने सड़क का निर्माण नारियल तोड़कर शुरू करवाया। रोहतक-पानीपत वाया गोहाना रेलवे लाइन पर एलिवेटेड ट्रैक बनाया हुआ है। ट्रैक के एक तरफ पश्चिम दिशा में पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क बनाई जा रही है। पूर्वी दिशा में बजरंग भवन से श्रीनगर कॉलोनी तक 1.90 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जानी है। सड़क बनाने के लिए निगम तीन साल से प्रयास कर रहा है लेकिन रास्ते में आए मकानों को हटाया जाना है। चार मकान अब भी बचे हुए हैं, क्योंकि वे सरकार की ओर से तय मुआवजा राशि संतुष्ट नहीं हैं। इस कारण सड़क का निर्माण का लंबे समय से अटका है। साथ में पूर्व मंत्री व निगम पार्षद भी मौजूद रहे।-----------गांधी कैंप के लिए सड़क बेहद अहम, कॉमर्शियल गतिविधि बढ़ेगी पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि एलिवेटेड ट्रैक के दोनों तरफ सड़क बनने से गांधी कैंप में कॉमर्शियल गतिविधियां बढ़ जाएंगी। इससे लोगों को काफी फायदा होगा। साथ में महिला पार्षद कंचन खुराना, अनीता मिगलानी व पूर्व पार्षद अशोक खुराना भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:47 IST
Rohtak News: टुकड़ों में बनेगी निगम की सड़क, पहले चरण में 460 मीटर में खर्च होंगे 56 लाख #TheCorporation'sRoadWillBeBuiltInSections #WithTheFirstPhaseCosting5.6MillionRupeesFor460Meters. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar