Etah News: सभासद ने की तहसीलदार की डीएम से शिकायत, स्थानांतरण की मांग

जलेसर। नगर के वार्ड संख्या 14 की सभासद आशा सिंह ने सोमवार को डीएम से तहसीलदार की शिकायत करते हुए स्थानांतरण की मांग की। गरीब सवर्ण छात्रों के ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र जारी न करने तथा छात्रों से बदसलूकी करने का आरोप लगाया।सभासद ने डीएम को बताया कि तहसीलदार जलेसर अरविंद गौतम की कार्यप्रणाली भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं के विपरीत है। केंद्र सरकार द्वारा गरीब सवर्णों को दिया जाने वाला प्रमाणपत्र जारी नहीं कर रहे है। छात्रों से बदसलूकी करते हैं। जिससे युवा प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन नहीं भर पा रहे हैं। तहसीलदार की मानसिकता तथा कार्यप्रणाली सरकार विरोधी है। सभासद ने प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, विधायक जलेसर से भी शिकायत की है। तहसीलदार अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि उन्होंने किसी भी छात्र से कोई बदसलूकी नहीं की है। जांच आने पर सभी के ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं। कोई भी आवेदन रोका नहीं जा रहा है। लगाए गए आरोप गलत हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: सभासद ने की तहसीलदार की डीएम से शिकायत, स्थानांतरण की मांग #EtahNews #EtahLatestNews #EtahTodayNews #EtahViralNews #EtahNewsUpdate #SubahSamachar