Himachal: तपोवन में देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनेगा, मेडिकल कॉलेजों में नई भर्तियां जल्द

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले के तपोवन में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा। इसके निर्माण पर लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें बड़े सेमीनार आयोजित किए जाएंगे। इससे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। धर्मशाला के समीप दाड़ी मेला मैदान में जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेजों में नई भर्तियां की जा रही हैं। आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में पैट स्कैन मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी। पूर्व भाजपा सरकार में पुरानी मशीनों की मरम्मत करवाने पर जितना पैसा खर्च हुआ, उतने में तो नई मशीनें आ जाती। देश के स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल से हैं लेकिन सरकारी अस्पतालों में मेडिकल तकनीक आज भी 35 वर्ष पुरानी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल तक सूबे में करीब 10 प्री-प्राइमरी से आठवीं तक डे-बोर्डिंग स्कूल काम करना शुरू कर देंगे। उन्होंने कांगड़ा के ढगवार में 225 करोड़ से बनने वाले 1.50 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की आधारशिला भी रखी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2025, 09:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: तपोवन में देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनेगा, मेडिकल कॉलेजों में नई भर्तियां जल्द #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #LargestConventionCenterTapovan #SubahSamachar