Jhansi News: महिला से लूट के बाद से फरार बदमाश पुलिस की गोली से घायल
अमर उजाला ब्यूरोझांसी। बुधवार देर-शाम थाना उल्दन के गैराहा गांव के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश पांव में गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। दोनों बदमाश महिला से लूट के बाद से फरार चल रहे थे। उनके पास से महिला से लूटे जेवर भी बरामद हुए हैं। इस मामले के पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चुकी।एसपी (सिटी) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि लूटकांड के खुलासे में जुटी स्वॉट टीम को कुछ बदमाशों के उल्दन इलाके में होने का पता चला। स्वॉट एवं उल्दन पुलिस ने वहां नाकेबंदी कर दी। इस दौरान एक बाइक से गुजर रहे दो युवकों को रोकने के दौरान आरोपी पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस के जवाबी कार्रवाई करने पर पांव में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया जबकि दूसरे ने आत्मसमर्पण कर दिया। गोली लगने से घायल बदमाश ने अपना नाम उमेश राजपूत बताया जबकि गिरफ्तार युवक ने अपना नाम दिनेश कुशवाहा बताया। एसपी सिटी के मुताबिक दोनों आरोपी 13 मई को महिला से लूट मामले में वांछित थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से बीजासेन के सोने के मनके, तमंचा, कारतूस समेत मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस टीम में स्वॉट प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर, निरीक्षक दिनेश कुरील समेत अन्य शामिल रहे। इस मामले में पुलिस टोड़ी फतेहपुर के रेवन गांव निवासी राजू कुशवाहा, सुनील, मुकेश, रूपेश एवं नरेंद्र को गिरफ्तार कर चुकी। इस गिरोह का राजू मास्टर माइंड है। सोमवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से वह घायल हो गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:49 IST
Jhansi News: महिला से लूट के बाद से फरार बदमाश पुलिस की गोली से घायल #TheCriminalRobbingAWomanPoliceBullet #SubahSamachar