Meerut News: तीन जिले, चार थाने, पांच चौकी पार कर दादरी पहुंच गई भीड़
दौराला। दादरी गांव में गुर्जर स्वाभिमान पंचायत की घोषणा के बाद भी पुलिस बल ने नोटिस भेजने के साथ ही एक दिन पहले गांव पहुंचकर बिना अनुमति पंचायत करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस ही नहीं खुफिया विभाग का सूचना तंत्र इस मामले मे फेल साबित हुआ। नोएडा-ग्रेटर नोएडा से मेरठ और फिर नेशनल हाईवे के चार थाने तथा पांच चौकी पार कर युवाओं की भीड़ दादरी पहुंच गई।पंचायत की घोषणा के बाद मेरठ के गुर्जर बाहुल्य गांव में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में गुर्जर समाज के लोगों से दादरी पहुंचने की अपील की गई। पुलिस ने मामला शांति से निपट जाए इसको लेकर नोटिस की प्रक्रिया और गांव पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की लेकिन भीड़ गांव तक पहुंच जाएगी इसका पुलिस और खुफिया विभाग अनुमान नहीं लगा सका। पंचायत के घोषणा के बाद भी मेरठ जनपद के बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात नहीं किया गया। जिस कारण रविंद्र भाटी नोएडा से गाजियाबाद होते हुए मेरठ पहुंच गए। वे परतापुर, कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम, दौराला थाने के साथ शोभापुर, योगीपुरम, मोदीपुरम चेकपोस्ट, दुल्हैड़ा, सकौती चौकी पार कर दादरी पहुंच गए। उधर, सहारनपुर से भी लोग दादरी पहुंचे। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर भी अपने साथियों के साथ पहुंचे। भीड़ में मेरठ के लोग कम ही थे। दूसरे जिलों से पंचायत में शामिल होने आने आए लोग आसानी से दादरी पहुंच गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:42 IST
Meerut News: तीन जिले, चार थाने, पांच चौकी पार कर दादरी पहुंच गई भीड़ #TheCrowdCrossedThreeDistricts #FourPoliceStationsAndFiveOutpostsToReachDadri. #SubahSamachar