Mandi News: जोगनी माता मंदिर के पास क्षतिग्रस्त पुलिया होगी डबललेन
पंडोह (मंडी)। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंडोह और औट के बीच स्थित जोगनी माता मंदिर के पास क्षतिग्रस्त हुई पुलिया को लेकर अब बड़ा निर्णय लिया गया है। पहले पुलिया की जगह बैली ब्रिज लगाने की योजना थी, वहीं अब विभाग ने बदलाव करते हुए पुलिया को ही पुनर्निर्मित कर डबल लेन के रूप में बहाल करने का फैसला लिया है। लोक निर्माण विभाग थलोट मंडल के अधिशासी अभियंता विनोद शर्मा ने बताया कि रविवार को विभाग के सभी संबंधित इंजीनियरों की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि पुलिया की फाउंडेशन की दीवार का कुछ हिस्सा गिर चुका है। पुलिया की संरचना को आवश्यक सपोर्ट देकर इसे सुरक्षित रूप से कंक्रीट डालकर बहाल किया जा सकता है। इसे अब डबल लेन किया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 18:04 IST
Mandi News: जोगनी माता मंदिर के पास क्षतिग्रस्त पुलिया होगी डबललेन #TheDamagedCulvertNearJogniMataMandirWillBeDoubleLaned #SubahSamachar