Meerut News: नृत्य-नाटक में सतयुग से कलयुग तक के समय को दर्शाया

मेरठ। भारत विकास परिषद मेरठ मेन शाखा की ओर से बुधवार को पारिवारिक सभा आईएमए भवन में आयोजित की गई। इसमें सतयुग से लेकर कलयुग तक के समय में जीवन शैली, पूजा पद्धति को नृत्य और नाटक के माध्यम से दर्शाया। मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी और वरिष्ठ कवियत्री कोमल रस्तोगी ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति को सराहा। संचालन भारत विकास परिषद की नगर सह समन्वयक सुरभि वर्मा एवं कामिनी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम संयोजक माला चंद्र व जूही अग्रवाल रहीं। इस अवसर पर शरत चंद्रा, प्रमोद गर्ग, सरल माधव, अंशु गोयल, अरविंद गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: नृत्य-नाटक में सतयुग से कलयुग तक के समय को दर्शाया #TheDance-dramaDepictsThePeriodFromSatyaYugaToKaliYuga. #SubahSamachar