Siddharthnagar News: कोहरे से दिन की शुरुआत, ठंड फिर कराया अहसास
- घने कोहरे से हुई दिन की शुरुआत, सड़क पर कम दिखे लोग- मौसम विभाग को पूर्वानुमान, जारी रहेगा उतार चढ़ावसंवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। पहले पछुआ हवा ने तीन दिन लोगों को कंपाया। अब हवा की रफ्तार थमी तो कोहरे ने मुसीबत बढ़ा दी। सोमवार सुबह की शुरुआत ने जनवरी की ठंड का अहसास करा दिया। घना कोहरा होने के कारण दृश्यता दो मीटर रह गई थी। ठंड और कोहरे के कारण सुबह में कम लोग दिखे। पार्क और अन्य स्थानों पर चहल पहल कम दिखी। न्यूनतम में एक डिग्री के उछाल के साथ 10 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम 25 डिग्री ही दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मौसम में अभी उतार- चढ़ाव जारी रहेगा। फरवरी की शुरुआत होने के साथ ही ठंड असर कम होने लगता है। ऐसे लोगों का मानना है। पर इस बार फरवरी में भी मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। सुबह और शाम के घने कोहरे से लोगों को पिछले एक सप्ताह से राहत मिली थी, लेकिन इधर दो दिन से फिर वही हालात बन रहे हैं। सोमवार सुबह घन कोहरा के साथ- साथ गलन बरकरार रही। सुबह लगभग 11 बजे जब तापमान चढ़ा है तो तब जाकर ठंड से थोड़ी राहत मिली है। बाजार और पार्क कार्यालयों के आसपास रौनक बढ़ी, लेकिन शाम होते ही फिर ठंड हावी होने लगी। ऐसे में लोग गर्म पकड़े से लिपट गए। वहीं बाजार में शाम ढलते ही लोगों की भीड़ कम होने लगी। तापमान के आंकड़ों पर गौर करें तो न्यूनतम 10 और अधिकतम 25 डिग्री दर्ज की गई। जबकि, रविवार को न्यूनतम नौ और अधिकतम 25 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विशेष का पूर्वानुमान है कि मौसम में उतार- चढ़ाव जारी रहेगा। अभी कुछ दिन तापमान कम और अधिक होता रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 10, 2025, 23:16 IST
Siddharthnagar News: कोहरे से दिन की शुरुआत, ठंड फिर कराया अहसास #TheDayStartedWithFog #FeltTheColdAgain #SubahSamachar
