Azamgarh News: लापता युवक का पोखरे में उतराया मिला शव, कोहराम
बिंद्रा बाजार। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नागा बाबा पोखरे में मंगलवार की सुबह युवक का उतराया हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से निकलवाया और शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृत युवक की पहचान रोहुवा मुस्तफाबाद गांव निवासी नहरू (35) के रूप में की गई। युवक की मौत कैसे हुई, इस बाबत पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। रोहुवा मुस्तफाबाद गांव निवासी नहरू (35) पुत्र रामजीत बीते 28 दिसंबर 2022 से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी गंभीरपुर थाने में दर्ज कराई थी। इसके साथ ही पुलिस व परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। सुबह नागा बाबा पोखरे में युवक का शव मिलने की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर लिए जाने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:39 IST
Azamgarh News: लापता युवक का पोखरे में उतराया मिला शव, कोहराम #AzamgarhNews #TheDeadBodyOfTheMissingYouthWasFoundInAPond #Chaos #SubahSamachar