Meerut: घर पहुंचा यूट्यूबर का शव, मचा कोहराम, फोटो-वीडियो देख बिलखते रहे परिजन, देखें तस्वीरें

यूट्यूबर सुनील सैनी का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने किसी तरह पीड़ित परिवार को संभाला। एक सप्ताह पहले ऋषिकेश में गंगा में नहाते समय डूबा था सुनी सैनील मीनाक्षीपुरम ई-63 मेरठ निवासी यूट्यूबर सुनील सैनी (26) एक सप्ताह पहले ऋषिकेश में गंगा में नहाते समय डूब गया था। वहीं गुरुवार को सुनील सैनी का शव पशुलोक बैराज से मिला है। एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद किया। ऋषिकेश पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 11:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: घर पहुंचा यूट्यूबर का शव, मचा कोहराम, फोटो-वीडियो देख बिलखते रहे परिजन, देखें तस्वीरें #CityStates #Meerut #मेरठन्यूज #मेरठमेंमौत #गंगामेंडूबनेसेमौत #यूपीन्यूज #MeerutNews #DeathInMeerut #SubahSamachar