Deoria News: ट्रक की चपेट से वन विभाग के माली की मौत

ट्रक की चपेट से वन विभाग के माली की मौतदेवरिया। देवरिया-सलेपुर मार्ग पर सोनूघाट स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आने से बृहस्पतिवार को वन विभाग के माली की मौत हो गई। वह गांव की एक महिला को बाइक से जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, पेट्रोल पंप पर ट्रक को पीछे करने के दौरान यह दुर्घटना हुई। भलुअनी थाना क्षेत्र सुकई परसिया गांव निवासी खरभान राजभर वन विभाग में माली थे। दोपहर में गांव की महिला को इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। उसी बीच सोनूघाट चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: ट्रक की चपेट से वन विभाग के माली की मौत #TheDeathOfTheGardenerOfTheForestDepartmentDueToTheGripOfTheTruck #SubahSamachar