Chamba News: सेब पौध घोटाला मामले में आरोपियों की जमानत पर 10 को होगा फैसला

चंबा। चुराह विधानसभा क्षेत्र की सनवाल पंचायत में मनरेगा योजना के तहत सवा करोड़ रुपये की लागत से सेब के पौधे लगाने की गड़बड़ी के मामले में फंसे पंचायत प्रतिनिधियों की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट 10 अप्रैल को सुनवाई करेगा। पुलिस की ओर से इस प्रकरण से जुड़ी विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट साक्ष्यों सहित अदालत में प्रस्तुत कर दी गई है। इसके बाद अब इस मामले में अगली कार्रवाई की तैयारी हो रही है।गौरतलब है कि इस योजना के अंतर्गत पंचायत में करीब 48,000 सेब के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन जांच में सामने आया कि धरातल पर केवल 19,000 पौधे ही लगाए गए हैं। इसके अलावा लगाए गए पौधों की गुणवत्ता को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं। इस संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूर्व और वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी है। वहीं दूसरी ओर आरोपी पक्ष ने स्थायी जमानत की अर्जी लगाई है, जिस पर दो बार पहले सुनवाई हो चुकी है। अब 10 अप्रैल को न्यायालय इस पर अंतिम निर्णय ले सकता है। यदि अग्रिम जमानत रद्द होती है तो पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर सकती है।मामले में खंड विकास कार्यालय से भी सेब के पौधों की खरीद व वितरण से संबंधित बिलों व अन्य दस्तावेजों की जानकारी मांगी गई है। पुलिस इन साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की भूमिका स्पष्ट करने और गड़बड़ी की जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सेब पौध घोटाला मामले में आरोपियों की जमानत पर 10 को होगा फैसला #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar