Bijnor News: धामपुर - बकायादार की तबीयत बिगड़ी, अधिकारियों में मचा हड़कंप

फोटो पांचधामपुर। राजस्व विभाग के अधिकारियों में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अधिकारियों ने दस लाख रुपये के बकायादार को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया और उसे तहसील लाने आ प्रयास करने लगे। इस दौरान आरोपी बकायादार की तबीयत खराब हो गई। अधिकारियों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे सही बताया, तब अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बाद में उसे परिजनों को सौंप दिया गया। नायब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को राजस्व अधिकारियों ने संग्रह अमीनों की मदद से चार बकायादारों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में से क्षेत्र के गांव इब्राहमिपुर नारायण निवासी व्यक्ति पर 10,50,519 रुपये बकाया हैं। मार्च 2022 में बैंक ने उसकी आरसी काटकर तहसील भेज दी। राजस्व विभाग की टीम ने उसे गांव से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसकी गाड़ी में बैठते ही तबीयत खराब हो गई। इसके अलावा गांव सददोबैर निवासी दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: धामपुर - बकायादार की तबीयत बिगड़ी, अधिकारियों में मचा हड़कंप #TheDefaulter'sHealthDeteriorated #ThereWasAStirAmongTheOfficers #SubahSamachar