Panipat News: मलेरिया दिवस पर शहर और गांवों में जागरूकता लाएगा विभाग, बच्चों का भी लिया जाएगा सहयोग
पानीपत। स्वास्थ्य विभाग विश्व मलेरिया दिवस पर शहर व गांवों में जागरूकता कार्यक्रम करेगा। जिला नागरिक अस्पताल और सीएचसी व पीएचसी में भी कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके साथ स्कूल व कॉलेजों में पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी। इनके माध्यम विद्यार्थियों को मलेरिया फैलने के कारण और बचाव के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को है। स्वास्थ्य विभाग इस दिन मलेरिया के खिलाफ जागरूकता लाता है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि किसी भी बीमारी को जागरूकता से खत्म किया जा सकता है। मलेरिया और डेंगू इस सीजन में सबसे चिंता पैदा करता है। स्वास्थ्य विभाग पिछले लंबे समय से इसको खत्म करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है। इसी कड़ी में 25 अप्रैल और उससे पहले जागरूकता के कार्यक्रम किए जाएंगे। अस्पताल व केंद्रों पर 25 अप्रैल को कार्यक्रम किए जाएंगे। यहां लोगों को मलेरिया के बारे में विस्तार से बातया जाएगा। बॉक्सडेंगू खत्म करने के लिए ड्राई डे जरूरी स्वास्थ्य विभाग मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान लगातार चला रहा है। स्वास्थ्यकर्मी सतबीर सिंह ने बताया कि लार्वा खत्म करने के लिए सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाना चाहिए। इसके लिए रविवार उपयुक्त होता है। इस दिन बच्चों व परिवार के नौकरीपेश सदस्यों का अवकाश भी होता है। इस दिन कूलर, फ्रिज व पानी की टंकी व हौदी को साफ करना चाहिए। इससे लार्वा का सर्कल खत्म हो जाएगा। उन्हाेंने बताया कि लार्वा से मच्छर बनने का समय करीब एक सप्ताह का होता है। इस बीच ड्राई डे मनाते हैं यह प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। नालियों में डीजल व काला तेल डालने से मच्छरों पर काबू पाया जा सकता है। बॉक्सतालाबों में छोड़ी जाएंगी गंबूजिया मछली स्वास्थ्य विभाग गांवों तालाओं में गंबूजिया मछली छोड़ेगा। विभाग के जानकारों का मानना है कि यह मच्छली इस मच्छर को खा लेती है। मच्छरों के कम होने पर मलेरिया का प्रभाव भी कम होगा। इसके लिए खासकर गांवों के तालाब चिह्नित किए हैं। इन तालाबों में गंबूजिया मछली छोड़ी जाएगी। वर्जन : विश्व मलेरिया दिवस पर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूक कार्यक्रम किए जाएंगे। इनमें लोगों को मलेरिया के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके साथ तालाबों में गंबूजिया मछली छोड़ी जाएंगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली हैं। डॉ. सुनील संदूजा, जिला मलेरिया अधिकारी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:46 IST
Panipat News: मलेरिया दिवस पर शहर और गांवों में जागरूकता लाएगा विभाग, बच्चों का भी लिया जाएगा सहयोग #TheDepartmentWillBringAwarenessInCitiesAndVillagesOnMalariaDay #Children'sHelpWillAlsoBeTaken #SubahSamachar