Mandi News: मेरे मंदरा च ज्योतां जगियां...पर थिरके श्रद्धालु

सत देव बाला कामेश्वर का वार्षिक उत्सव मनायासंवाद न्यूज एजेंसीमंडी। सत देव बाला कामेश्वर मंदिर महाजन बाजार मंडी में रविवार को देवता का वार्षिक उत्सव एवं स्थापना दिवस मनाया गया। मंदिर के संस्थापक एवं गूर हेमराज राणा ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से देवता का स्नान, शृंगार और पूजा-अर्चना के साथ हवन पाठ का आयोजन किया गया। दोपहर डेढ़ बजे से मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर तीन बजे ज्वाला जी से माता की पावन ज्योति को मंदिर में लाया गया। यहां विधिविधान से मंदिर में ज्योति को स्थापित किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए देवता के दरबार में हाजिरी भरी। शाम सात बजे से देर रात्रि तक जागरण का आयोजन किया गया। इसमें लोक गायिका मन्नत महाजन जागरण मंडल के कलाकारों ने रातभर अपनी भेंटों व भजनों से देवता के नाम का गुणगान किया। मन्नत ने कृष्ण भजन देई दे देई दे मेरी बांसुरी राधा तेरे किस काम की, छोटी छोटी गईयां छोटे छोटे गवाल छोटा सा म्हाराे मदन गोपाल, जरा गेर गड्डी नू ला दे मैनूं कटड़ा शहर पूजादे, तेरे मंदरा च जोतां जगियां देवा बाला ऋषिया आदि भेंटों से श्रद्धालुओं को खूब झुमाया।संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: मेरे मंदरा च ज्योतां जगियां...पर थिरके श्रद्धालु #TheDevoteesDancedToTheSoundOfMyTemple'sLights... #SubahSamachar