Sambhal News: सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष प्रसंग सुन कर श्रद्धालु हुए भावविभोर

चंदौसी(संभल)। मुंसिफ रोड के टांडा हाउस में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा वाचक अशोक दीक्षित ने सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भक्ति से ओतप्रोत कर दिया। सुदामा चरित्र का प्रसंग सुनाते हुए कथा वाचक अशोक दीक्षित ने बताया कि सुदामा जी अपनी पत्नी के आग्रह पर भगवान श्री कृष्ण से मिलने द्वारका पहुंचे। द्वारका पहुंचने पर उन्होंने भगवान कृष्ण के महल का पता पूछा, तो द्वारपालों ने उन्हें भिक्षुक समझकर रोक लिया। इस पर सुदामा जी ने उन्हें बताया कि वे श्री कृष्ण के मित्र हैं। जब द्वारपाल ने श्रीकृष्ण को उनका नाम बताया, तो भगवान श्री कृष्ण सुदामा का नाम सुनते ही महल से बाहर नंगे पैर भागे और सुदामा को अपने गले से लगा लिया। बाद में भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा जी को अपने सिंहासन पर बैठाया और उन्हें कुबेर के समान अपार धन देकर उनका जीवन सुखमय बना दिया। कथा के माध्यम से श्री व्यास जी ने यह संदेश दिया कि जब भक्तों पर विपदा आती है, तो भगवान हमेशा अपने भक्तों के साथ होते हैं और उनकी रक्षा करते हैं। इस मौके पर दिलावर सिंह, संजय सिंह, नवनीत सिंह, डॉ. अतुल प्रांजल, अमित कुमार, लोकेश दर्शनी, नत्थू लाल शर्मा, राजेश, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 01:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sambhal News: सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष प्रसंग सुन कर श्रद्धालु हुए भावविभोर #TheDevoteesWereMovedAfterListeningToTheStoryOfSudamaAndParikshit'sSalvation. #SubahSamachar