Tehri News: थार्ती गांव के आपदा प्रभावितों को विस्थापन का इंतजार

नई टिहरी। थार्ती गांव के आपदा प्रभावित 39 परिवारों का दो साल बाद भी विस्थापन नहीं हो पाया है। प्रभावित परिवारों को 2022 में आपदा के दौरान पड़ोसियों और आसपास शिफ्ट किया गया था। जल्द विस्थापन के दावे किए गए थे, लेकिन विस्थापन के नाम पर सिर्फ दो परिवारों को घनसाली में भूमि उपलब्ध कराई गई। 39 परिवार आज भी विस्थापन की बाट जोह रहे हैं।भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र हैं। इस वर्ष जुलाई, अगस्त की आपदा ने तिनगढ़, नौताड़ तोक, गेंवाली और घुत्तू क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जमकर तबाई मचाई। 18 जुलाई 2022 में नैलचामी गदेरे के ऊपर बादल फटने से थार्ती गांव के 41 परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। ग्रामीणों के खेत, पैदल रास्ते, पेयजल योजनाएं आपदा की भेंट चढ़ गए थे। थार्ती गांव में अनुसूचित वर्ग के लोग रहते हैं और सभी परिवार खेती किसानी ही करते हैं। आपदा प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से फौरी राहत सामग्री वितरित की गई। भविष्य में खतरे की आंशका को देखते हुए गांव का भू-गर्भीय सर्वे हुआ था। टीम ने परिवारों के विस्थापन की संस्तुति दे दी। 41 परिवारों के विस्थापन के लिए प्रशासन ने भूमि की तलाश की, लेकिन गांव के आसपास भूमि नहीं मिलने से विस्थापन अधर में लटका हुआ है।जन संगठन पवन कलस्टर की अध्यक्ष अनीता शर्मा, लोक चेतना मंच की कार्यक्रम निदेशक मालती हालदार ने बताया कि थार्ती गांव का विस्थापन करने के मामले में वे बीते चार जुलाई को डीएम से मिली और इन परिवारों के लिए मदद की गुहार लगाई। डीएम ने आश्वासन दिया कि वे मामले को देखेंगे, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से 39 परिवार विस्थापन की बाट जोह रहे हैं। 41 परिवारों में से दो लोग जगतराम और वीरेंद्र कुमार को ही विस्थापन करने के लिए घनसाली में प्रशासन की ओर से भूमि उपलब्ध कराई गई है। गांव के प्रकाश लाल, सोहन लाल, शांति लाल, देव चंद, टिंकू, धनपति देवी सहित 15 परिवार ऐसे है जिन्हें तत्काल विस्थापित करने की आवश्यकता है। इनके घर गदेरे से लगे हुए हैं। जब भी बारिश आती है ये परिवार अपने बच्चों को लेकर अपने रिश्तेदारों के पास चले जाते हैं।थार्ती गांव के आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया चल रही है। भूमि की तलाश की जा रही है। इस वर्ष भी आपदा से भिलंगना क्षेत्र के गांवों में नुकसान हुआ है। प्रभावित गांवों का विस्थापन करने की प्रक्रिया गतिमान है।-केके मिश्रा, अपर जिलाधिकारी, टिहरी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: थार्ती गांव के आपदा प्रभावितों को विस्थापन का इंतजार #TheDisasterAffectedPeopleOfTharthiVillageAreWaitingForDisplacement #SubahSamachar