Kullu News: आपदा का गहरा जख्म, चार माह से फंसी निगम की दो बसें

कुल्लू। आपदा की मार आम लोगों पर ऐसी पड़ी है कि चार माह बाद भी निगम की बसें नहीं निकल पाई हैं। मामला राणाबाग-करशाला सड़क का है, जहां करशाला गांव के पास निगम की दो बसें जुलाई माह से फंसी हैं। सड़कें बंद होने से जहां आम आदमी घाटी के बाहर जाने के लिए परेशानी झेल रहा है तो वहीं एचआरटीसी भी अपनी बसों को निकालने में बेबस हो गया है। हालांकि बसों को निकालने के लिए निगम के पास दो विकल्प हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग दोनों सड़कों को अभी खोल नहीं पाया है। रघुपुर क्षेत्र के सबसे बड़े गांव करशाला के पास निगम की बसों के फंसने से आम लोगों के साथ एचआरटीसी को भी भारी नुकसान हो रहा है। पहले से ही निगम के बेड़े में बसों की कमी है। हालांकि निगम ने दोनों बसों को निकालने के लिए लोक निर्माण विभाग को कई बार पत्राचार किया है। उधर, लगौटी, टकरासी व फनौटी पंचायत के लोगों को भी सड़कों के नहीं खुलने से पैदल या फिर टैक्सी में सफर करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी गरीब व बीमार लोगों को उठानी पड़ रही है। इसके अलावा बसों के न चलने से स्कूल, कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी भी प्रभावित हो रहे हैं। एडवोकेट रोहित साहसी ने कहा कि इतना समय गुजर जाने के बाद भी सरकार सड़कों को नहीं खोल पा रही है। यही कारण है कि निगम की दो बसें चार माह से फंसी हुई हैं। साहसी ने कहा कि कोटासेरी से करशाला तक सड़क में जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। वहीं यशु ठाकुर, भीम ठाकुर, दौलत चौहान, नारायण कटोच, ध्यान कटोच, बंटी ठाकुर, रवि ठाकुर, रमेश ठाकुर, दुनी ठाकुर, दलीप कटोच व राजकुमार ने सरकार और लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है किया है कि कोटोसरी से करशाला तक सड़क को बहाल किया जाए। बंद सड़कों से आम लोगों को बहुत सफर करना पड़ रहा है। शिमला, कुल्लू, आनी, रामपुर पहुंचना लोगों के लिए चुनौती बन गया है। अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू अश्वनी कुमार ने कहा कि प्रशासन ने आपदा से बंद सड़कों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं ताकि फंसी बसों को निकालने के साथ-साथ आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 23:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: आपदा का गहरा जख्म, चार माह से फंसी निगम की दो बसें #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar