Una News: जिले में शुष्क सर्दी का क्रम जारी, आने वाले दिनों में नहीं बारिश की कोई संभावना
ऊना। दिसंबर माह में भी सूखी सर्दी का कहर जारी है। सुबह के समय हल्की धुंध पड़ना शुरू हो गई है। इसके अलावा शाम होते ही सर्द हवाएं चलना शुरू हो जाती हैं। जिले में बारिश हुए एक माह से अधिक का समय बीत गया है। ऐसे में सूखी सर्दी लोगों को बीमार कर रही है। इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ रही है। हवा में बड़ी मात्रा में धूल के कण मौजूद होने से खांसी और जुकाम के मामले बढ़ रहे हैं। हल्की धुंध और ओस भी जिले में पड़नी शुरू हो गई है। रात के समय तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है जबकि दिन में लोग धूप में सेंकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। बता दें कि अगर आगामी दिनों में बारिश नहीं होती है तो लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। ऐसे में लोग अब बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि सूखी सर्दी का कहर जिले में जारी है। आगामी दिनों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। रात के समय सर्दी बढ़ सकती है। जिले में बारिश हुए एक माह से अधिक का समय बीत गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 23:55 IST
Una News: जिले में शुष्क सर्दी का क्रम जारी, आने वाले दिनों में नहीं बारिश की कोई संभावना #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
