Prayagraj Crime News : रिश्तों के कत्ल से दहलता रहा है जिला, पहले भी हो चुकी है ऑनर किलिंग

धूमनगंज में रिश्तों के कत्ल की रविवार को हुई वारदात शहर भर में चर्चा का विषय बनी रही। हालांकि, जिला पहले भी इस तरह की घटनाओं से दहलता रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें क्षणिक आवेश में पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया। एक घर में मिली थी पांच लाशें, फैली थी सनसनी 21 अगस्त 2018 को धूमनगंज के पीपलगांव स्थित एक घर में महिला व तीन बेटियों की नृशंस हत्या के बाद पति फांसी पर लटक गया था। महिला की लाश फ्रिज, एक बेटी की लाश आलमारी व दूसरी बेटी की लाश सूटकेस जबकि तीसरी बेटी जमीन पर मृत पड़ी मिली थी। पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया था कि फंदे पर लटके मिले मनोज कुशवाहा (30) ने ही पहले पत्नी सुनीता को मारा और फिर एक-एक कर बेटियों सृष्टि (8), शिवानी (6) और श्रेया (3) को मौत के घाट उतारने के बाद खुद फंदे पर लटक गया। मां-तीन बेटियों की हत्या, पति ने फांसी लगाई 16 अप्रैल 2022 को नवाबगंज के खागलपुर गांव में ऐसी ही वारदात हुई। यहां पत्नी प्रीती (38) व तीन बेटियों माही(12),पीहू(8),कुहू (तीन) की गला रेतकर हत्या के बाद पति राहुल तिवारी फांसी पर लटक गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 11:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj Crime News : रिश्तों के कत्ल से दहलता रहा है जिला, पहले भी हो चुकी है ऑनर किलिंग #CityStates #Prayagraj #OwnerKilling #Murder #MurderMystery #SubahSamachar