Muzaffarnagar News: शिकायतों के निस्तारण में जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान

संवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। शिकायतों के निस्तारण में पूरे प्रदेश में जिले को दूसरा स्थान मिला है। इसके लिए डीएम सीबी सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य को सराहा है। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, संपूर्ण समाधान दिवस संदर्भ, ऑनलाइन संदर्भ, भारत सरकार पीजी पोर्टल, उपमुख्यमंत्री, मंत्री संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, आर्थिक मदद, एंटी भू माफिया, महिला हेल्प डेस्क, सीएससी लोकवाणी केंद्र, आदि की शिकायतों का निस्तारण किया गया। अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आपसी समन्वय बनाकर ईमानदारी के साथ बेहतर कार्य किया। इसके परिणाम स्वरुप जनपद को प्रदेश में द्वितीय रैंक प्राप्त हुई। इसके लिये सभी अधिकारीगण बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को सुलभता से मिलें और जनपद की बेहतर कानून व्यवस्था के साथ जनपद का बहुमुखी विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। डीएम ने इसके लिए एडीएम वित्त अरविंद कुमार मिश्र की प्रशंसा की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: शिकायतों के निस्तारण में जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान #TheDistrictRanksSecondInTheStateInRedressalOfComplaints #SubahSamachar