इंस्पायर अवार्ड: आवेदनों के मामले में प्रदेश में 61वें स्थान पर पहुंचा जिला

-अब तक लक्ष्य के सापेक्ष आए हैं मात्र 4.72 प्रतिशत आवेदन-योजना में जिले को मिला है 4215 छात्रों के आवेदन का लक्ष्य-हर स्कूल से होने है पांच आवेदन,कई का खाता ही नहीं खुला-आए 199 आवेदन, 15 सितंबर तक लक्ष्य हासिल करना चुनौती अंकुर त्रिपाठी ग्रेटर नोएडा। इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन करने में प्रदेश में जनपद 61वें पायदान पर है। जनपद को 4215 छात्रों के आवेदन करने का लक्ष्य सोपा गया है लेकिन अब तक केवल 199 छात्रों का ही आवेदन स्वीकार हो पाया है तय लक्ष्य के सापेक्ष 4.72 प्रतिशत ही छात्र ने आवेदन किया है। जबकि कक्षा 6 से 8 तक के हर स्कूल में पांच पांच बच्चों का आवेदन कराया जाना है,लेकिन बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग की लचर कार्यप्रणाली के कारण जनपद की स्थिति प्रदेश में खराब है। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले कई स्कूलों का अब तक खाता भी नहीं खुल पाया है। ऐसे में 15 सितंबर तक लक्ष्य हासिल करना विभाग के सामने बड़ी चुनौती बन गया है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इंस्पायर अवॉर्ड के लिए 15 जून से ऑनलाइन नामांकन चल रहे हैं। दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक केवल 199 ही आवेदन हो पाए हैं। पहली बार इस योजना में 11 से 12वीं तक के छात्रों को शामिल किया गया है। छात्रों में वैज्ञानिक प्रतिभा विकसित करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत समय-समय पर प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों को अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। -----------------पांच सर्वश्रेष्ठ नवाचारों का कराना है नामांकनयोजना के तहत हर स्कूल को 15 छात्रों के पांच सर्वश्रेष्ठ नवाचारों व वैज्ञानिक प्रोजेक्ट का नामांकन पोर्टल पर कराना होगा। योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित विचारों/नवाचारों को लक्षित करना है।----------------प्रोजेक्ट बनाने के लिए मिलते हैं 10 हजार रुपये योजना के तहत चयनित किए गए प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए डीबीटी के माध्यम से छात्रों के बैंक खातों में 10 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके साथ ही जिला/राज्य प्राधिकरण की ओर से जिला स्तरीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसमें विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने का मौका मिलता है। इसके साथ ही राष्ट्र स्तर पर चयनित छात्रों को दिल्ली में सम्मानित किया जाता है।------------वर्जन प्रधानाचार्यों को प्रकिया से फिर से अवगत करा दिया है। ब्लॉक स्तर पर नोडल बनाए गए है। तय लक्ष्य से अधिक आवेदन कराएं जाएंगे। - राजेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक समय से पहले लक्ष्य को पूरा करा लिया जाएगा। शिक्षकों के साथ लगातार बैठक की जा रही हैं। - राहुल पंवार, बेसिक शिक्षा अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इंस्पायर अवार्ड: आवेदनों के मामले में प्रदेश में 61वें स्थान पर पहुंचा जिला #TheDistrictReached61stPlaceInTheStateInTermsOfApplications #SubahSamachar