Noida News: कबड्डी सुपर लीग में दूसरे स्थान पर रही जिले की टीम

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की कबड्डी टीम ने जौनपुर में आयोजित जूनियर बालक वर्ग में राज्य स्तरीय कबड्डी सुपर लीग में दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र नागर ने बताया कि जौनपुर में 15 से 17 नवंबर तक 49वीं जूनियर बालक राज्य स्तरीय सुपर लीग का आयोजन हुआ। पहले मैच में टीम ने शामली को 32-20 अंक हराया। दूसरे मैच में गाजीपुर को 40-10 अंक से हराया। वहीं, तीसरे मैच में मऊ को 50-25 अंक से हरा कर क्वार्टर फाइनल प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल का मुकाबला भदोही टीम के साथ हुआ। इसमें जिले की टीम ने भदोही को 45-20 अंक से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में मेरठ को 38-20 अंक से हराया। फाइनल में मुजफ्फरनगर की टीम से से हार का सामना करना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कबड्डी सुपर लीग में दूसरे स्थान पर रही जिले की टीम #TheDistrictTeamFinishedSecondInTheKabaddiSuperLeague #SubahSamachar