Bareilly News: मंडलीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए तैयार हुई जिले की टीम

बरेली। श्री गुरु नानक रिक्खी सिंह कन्या इंटर कॉलेज की ओर से कैंट स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को बालिकाओं की जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें श्री गुरु नानक रिक्खी सिंह कन्या इंटर कॉलेज, साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज, आरएन टैगोर इंटर कॉलेज और महावीर प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया।सभी टीमों के बीच रोमांचक मैच खेले गए। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर दो सितंबर को पीलीभीत में होने वाली मंडलीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए बरेली की टीम का चयन किया गया। प्रतियोगिता का सफल संचालन श्री गुरु नानक रिक्खी सिंह कन्या इंटर कॉलेज की खेल शिक्षिका मीरा गंगवार और आरएन टैगोर इंटर कॉलेज के खेल शिक्षक संदेश राठौर ने किया।निर्णायक की भूमिका में जतिन सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव नईम अहमद, आर एन टैगोर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य वंदना मिश्रा, साई सेंटर के हॉकी कोच रोहित शर्मा सहित आदित्य कुमार, मोनिका वर्मा, वर्तिका रस्तोगी, संगीता राणा और अभय द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 03:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: मंडलीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए तैयार हुई जिले की टीम #TheDistrictTeamIsReadyForTheZonalHockeyCompetition #SubahSamachar