Noida News: किक बॉक्सिंग में जिले की बेटियां सोने-सा चमकीं
खेलो इंडिया अस्मिता महिला लीग के किक बॉक्सिंग स्पर्धा में हासिल किया पहला स्थान60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिले से 250 से अधिक खिलाड़ी आए थे प्रतियोगिता में जिले की टीम का प्रदर्शन15 स्वर्ण18 रजत04 कांस्यसंवाद न्यूज एजेंसी ग्रेटर नोएडा। जिले में हुई खेलो इंडिया अस्मिता महिला लीग के किक बॉक्सिंग स्पर्धा में जिले की टीम ने ओवलऑल पहला स्थान हासिल किया। दूसरे नंबर पर पर मेरठ, तीसरे गोरखपुर और चौथे स्थान पर शामली की टीम रही। प्रतियोगिता में गाजीपुर, सहारनपुृर समेत अन्य जिलों के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें गौतमबुद्ध नगर की करीब 60 खिलाड़ी शामिल हैं।प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि एसोसिएशन के चेयरमैन अमर चौहान ने की। सचिव अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील कौशिक, संयुक्त सचिव श्वेता सिंह, उपाध्यक्ष बॉबी सिंह, सोनू सैनी, सौरभ नैण, आदित्य मकरावल, राहुल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।किसने-कितने पदक जीतेजिला डब्ल्यूएकेओ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में खेलो इंडिया अस्मिता महिला लीग का आयोजन हुआ। इसमें जिले की टीम 15 स्वर्ण, 18 रजत और चार कांस्य पदक जीता। मेरठ ने 13 स्वर्ण, 12 रजत व चार कांस्य पदक हासिल किया। गोरखपुर की टीम ने पांच गोल्ड, छह सिल्वर जीता। वहीं शामली के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और एक रजत पदक पर कब्जा जमाया। -----------जिले के पदक विजेताप्रतियोगिता के कई स्पर्धाओं में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कृतिका शर्मा ने 3 स्वर्ण, अनिका रावत व प्रांजलि सांडिल्य ने एक-एक स्वर्ण, वेदिका चौहान व दीपिका यादव ने एक-एक रजत, एकांशी दुबे, एवा सरीन, वृधि साबले, अवनि अनन्या सिंह, लावण्या ने एक-एक कांस्य, ऋषिता त्रिपाठी एक स्वर्ण और एक कांस्य, अक्षरा श्रीवास्तव ने एक रजत और एक कांस्य, श्रद्धा राघव ने एक-एक स्वर्ण और कांस्य, अलैना ने एक-एक रजत कांस्य पदक हासिल किया। अल्टीमेट मार्शल आर्ट अकादमी के हेड कोच अमित कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:06 IST
Noida News: किक बॉक्सिंग में जिले की बेटियां सोने-सा चमकीं #TheDistrictTeamSecuredTheOverallFirstPositionInTheKickboxingCompetitionOfKheloIndiaAsmitaWomenSLeagueHeldInTheDistrict. #SubahSamachar