Noida News: जिले की महिला टीम ने कबड्डी में हासिल किया दूसरा स्थान

गाजियाबाद में हुई प्रतियोगिता, 18 टीमों ने किया प्रतिभागसंवाद न्यूज एजेंसी ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की महिला कबड्डी टीम ने गाजियाबाद में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में 18 टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित खेतान स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स राजेंद्र नगर में 26 से 27 अक्तूबर तक 13वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका आयोजन लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर समाधान शक्ति सामाजिक संस्था और सांसद खेल महोत्सव के तत्वावधान में किया गया।प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कराटे, बैडमिंटन, खो-खो आदि स्पर्धा में मुकाबले हुए। इसमें गौतमबुद्ध नगर की टीम ने क्वार्टर फाइनल में सद्भावना स्पोर्ट्स अकादमी को 16-14 अंक से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।सेमीफाइनल में मंडोली की टीम को 19-11 अंक से हराकर फाइनल के लिए स्थान पक्का किया। फाइनल में जिले की टीम और हरियाणा के बीच कड़़ी स्पर्धा देखने को मिली। रोमांचक मुकाबले में टीम को 17-14 अंक से हार का सामना करना पड़ा। सभी खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा के बागपुर स्थित जेडी कबड्डी अकादमी गर्ल्स में कोच जितेंद्र नागर की देखरेख में कबड्डी के गुर सीख रही हैं। जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र नागर ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जिले की महिला टीम ने कबड्डी में हासिल किया दूसरा स्थान #TheDistrict'sWomen'sTeamSecuredSecondPlaceInKabaddi. #SubahSamachar