Amroha News: गैस रिसाव की जांच को डीएम ने बनाई दो सदस्यीय कमेटी

अमरोहा। गजरौला स्थित बेस्ट क्रॉप साइंस लिमिटेड फैक्टरी से गैस रिसाव के मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। इसी लिए दो सदस्यीय टीम बनाई गई है। साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम निधि गुप्ता वत्स ने सभी फैक्टरियों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए है। सोमवार की रात गजरौला क्षेत्र में बेस्ट क्रॉप साइंस लिमिटेड फैक्टरी में गैस रिसाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। गैस की धुंध छाने के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी आंखों में जलन भी महसूस हुई। जिसके चलते लोग घरों से बाहर आ गए। मामले की सूचना पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो हर कोई दौड़ पड़ा। एडीएम वित्त व राजस्व गरिमा सिंह, एसडीएम धनौरा विभा श्रीवास्तव व सीओ अंजलि कटारिया भी मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। बताया जाता है कि फैक्टरी में अलग-अलग रखे जाने वाले दो कैमिकलों एक जगह रख दिया गया, जिससे यह स्थिति बनी। डीएम ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जांच के लिए उद्योग उपायुक्त शैलेंद्र सिंह व प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने सभी औद्योगिक इकाईयों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: गैस रिसाव की जांच को डीएम ने बनाई दो सदस्यीय कमेटी #TheDMFormedATwo-memberCommitteeToInvestigateTheGasLeak. #SubahSamachar