सभी नशेबाज: चालक, परिचालक तो छोड़िए...स्टेशन प्रभारी भी झूमते मिले, एआरएम के निरीक्षण में खुल गई पोल
मथुरा में एआरएम ने मंगलवार रात पुराने बस स्टैंड पर अचानक छापा मारा तो अफरातफरी मच गई। जांच के दौरान चालक, परिचालक और स्टेशन प्रभारी नशे में धुत मिले। मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत ब्रेथ एनालाइजर (अल्कोहल टेस्टर) से उनकी जांच कराई। इसमें सभी के नशे में होने की पुष्टि हो गई। एआएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि पुराने बस स्टैंड पर नियुक्त कुछ कर्मचारी ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में रहते हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। उन्होंने मंगलवार रात करीब 8 बजे बिना पूर्व सूचना के निरीक्षण किया। छापे के दौरान चालक पवन कुमार और परिचालक ललित लड़खड़ाते मिले। जब स्टेशन प्रभारी महावीर की जांच की तो वह भी नशे की हालत में पाए गए। एआरएम ने मौके पर सभी का मेडिकल परीक्षण करवाया और रिपोर्ट तैयार कर आरएम कार्यालय को भेज दी है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान नशे में पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 01:48 IST
सभी नशेबाज: चालक, परिचालक तो छोड़िए...स्टेशन प्रभारी भी झूमते मिले, एआरएम के निरीक्षण में खुल गई पोल #CityStates #Mathura #BusStand #ArmRaid #DrunkStaff #Driver #Conductor #StationIn-charge #BreathAnalyzer #PassengerSafety #DutyNegligence #SubahSamachar
