Yamuna Nagar News: चालक ने गवाह पर चढ़ाई कार
यमुनानगर। कांसापुर में निजी स्कूल के पास ससौली निवासी दीपक (32) पर कुछ युवकों ने कार चढ़ा दी। साथ ही उस पर सुएं व रॉड से वार किए। इसमें दीपक की टांग व बाजू तोड़ दिए गए। घटना सोमवार की शाम की है। इसे अंजाम देकर हमलावर भाग गए। सूचना पाकर परिजन दीपक को लेकर शहर के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने दीपक के बयान पर चार नामजद व दो अन्य पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घायल दीपक के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक जनवरी 2023 को दीपक के बड़े भाई ईशु पंडित को गोलियां मारी गई थी, जिसमें ईशु घायल हुआ था। ईशु व गांव के एक व्यक्ति के बीच विवाद था। गोलीकांड में प्रॉपर्टी व फाइनेंस का काम कर रहा दीपक गवाह है। दीपक ने कुछ समय पहले मामले में गवाही दी। आरोप है कि दीपक पर आरोपी गवाही न देने का दबाव बना रहेथे। दीपक ने गवाही दी तो उस पर जानलेवा हमला हो गया। दीपक को 11 अगस्त की शाम फोन कर किसी ने अपनी मदद के लिए कॉल कर कांसापुर में निजी स्कूल के पास बुलाया। यहां दीपक बाइक पर पहुंचा। बाइक किनारे खड़ी कर जैसे ही दीपक सड़क पार करने लगा, वहां मौजूद एक कार चालक ने दीपक का टक्कर मार सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद दीपक के पैरों पर कार चढ़ा दी। इसके बाद इस कार व एक अन्य कार से सुढैल निवासी प्रिंस बैरागी, रिदम वर्मा, बब्बू, गगन व दो अन्य लोग उतरे। उनके पास सुएं व रॉड थे। उन्होंने दीपक पर सुएं व रॉड से कई बार वार किए। बाद में हमलावर मौके से भाग गए। आरोप है कि 2023 के गोलीकांड में जिन लोगों के खिलाफ दीपक ने गवाही दी, उन्हीं द्वारा रंजिश में उस पर हमला कराया गया। क्योंकि वह लोग दीपक पर गवाही न देने का दबाव बना रहे थे। गोलीकांड के बाद ईशु व दीपक पर कई बार पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं। थाना फर्कपुर से जांच अधिकारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि दीपक के बयान लेकर चार नामजद व अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 03:57 IST
Yamuna Nagar News: चालक ने गवाह पर चढ़ाई कार #TheDriverRanHisCarOverTheWitness #SubahSamachar