Shahjahanpur News: रोड़ी उतारते वक्त डंपर पलटने से केबिन में फंसा चालक
खुदागंज। मीरानपुर कटरा मार्ग पर नवोदित इंटर कॉलेज के पास साेमवार सुबह सड़क निर्माण कर रही कंपनी के प्लांट में लाई गई रोड़ी को उतारते वक्त डंपर पलट गया। चालक राजेश शर्मा उसके केबिन में फंस गए। आसपास के लोगों ने सामने के शीशे तोड़कर चालक को केबिन से बाहर निकाला। हादसे में उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। डंपर चालक के अनुसार रविवार को ग्वालियर से रोड़ी लेकर खुदागंज के लिए चले थे। सुबह रोड़ी उतारते वक्त डंपर का एक पहिया मिट्टी में धंस जाने से वह पलट गया। गनीमत रही कि हादसे के समय डंपर के आसपास कोई मौजूद नहीं था। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 17:03 IST
Shahjahanpur News: रोड़ी उतारते वक्त डंपर पलटने से केबिन में फंसा चालक #TheDriverWasTrappedInTheCabinWhenTheDumperOverturnedWhileUnloadingGravel. #SubahSamachar