Etah News: पिटाई का बदला लेने के लिए की थी ई-रिक्शा चालक की हत्या
एटा। थाना मिरहची क्षेत्र में गांव अचलपुर में अतरंजी खेड़ा के टीले पर 14 मार्च को एक व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी पहचान कासगंज जिले के कांशीराम कॉलोनी निवासी ई-रिक्शा चालक पप्पू उपाध्याय के रूप में हुई। पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे ई-रिक्शा व दो बैटरी बरामद की हैं। उसने पूछताछ में पिटाई का बदला लेने के लिए हत्या करने की बात स्वीकार की है।अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में बताया कि ई-रिक्शा चालक पप्पू उपाध्याय का 14 मार्च को अतरंजी खेड़ा के टीले पर शव मिला था। पहचान के बाद पुलिस टीम लगातार जांच-पड़ताल कर रही थी। स्वाट और सर्विलांस टीम ने मिरहची पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए विजेंद्र कुमार उर्फ डूमर निवासी अचलपुर को सोमवार को कासगंज में दुर्गा कॉलोनी से गिरफ्तार किया। इसके पास से मृतक का ई-रिक्शा और दो बैटरी बरामद की गईं। पुलिस पूछताछ में विजेंद्र ने बताया कि 10-15 दिन पहले पप्पू के साथ ई-रिक्शा को लेकर विवाद हो गया था। पप्पू ने गालियां देते हुए विजेंद्र की पिटाई लगा दी थी। इसी का बदला लेने के लिए विजेंद्र ने अपने साथी संजय के साथ मिलकर पप्पू को शराब पिलाई। नशा अधिक होने के बाद अतरंजी खेड़ा ले गए। वहां टीले पर ईंट से आंखों और सिर पर गंभीर प्रहार कर हत्या कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:15 IST
Etah News: पिटाई का बदला लेने के लिए की थी ई-रिक्शा चालक की हत्या #EtahNews #EtahLatestNews #EtahTodayNews #EtahViralNews #EtahNewsUpdate #SubahSamachar