Chamba News: बंद हुआ छोर... तो कंधों ने थाम ली जिंदगी की डोर
धरवाला (चंबा)। राख-लुडेरा सड़क बंद होने के कारण शुक्रवार को लुडेरा गांव के बीमार बुजुर्ग रतन चंद (66) को अस्पताल पहुंचाना चुनौती बन गया। इस बीच ग्रामीणों ने मिलकर पालकी को एंबुलेंस बनाया और कंधे पर उठाकर तीन किलोमीटर के उबड़-खाबड़ रास्ते से मरीज को अस्पताल पहुंचाया।जानकारी के अनुसार राख-लुडेरा सड़क एक माह से यातायात के लिए बंद है। सड़क का बंद होना लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रहा है। शुक्रवार सुबह लुडेरा निवासी 66 साल के रतन चंद की टांग में बहुत तेज दर्द होने लगी। देखते ही देखते बुजुर्ग की हालत खराब होने लगी। इसके चलते परिजनों ने आखिरकार पालकी के जरिये ही उन्हें सड़क तक पहुंचाने का निर्णय लिया और ग्रामीणों को एकत्रित किया। इसके बाद परिजनों और गांव के युवाओं ने बारी-बारी पालकी को उठाकर तीन किलोमीटर के उबड़-खाबड़, पत्थरों से भरे रास्ते को तय कर बुजुर्ग को दूसरी सड़क तक पहुंचाया और वहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।जेसीबी मशीन को राख-लुडेरा मार्ग बहाली के लिए भेजा है। जल्द मार्ग बहाल करवा दिया जाएगा। राकेश मरोल, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग उपमंडल राखशुक्रवार को राख-लुडेरा सड़क बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। शनिवार को मार्ग बहाली का कार्य आरंभ हो जाएगा। डॉ. जनक राज, विधायक, भरमौरसड़क बंद होना मुसीबतें बढ़ा रहा है। रोजाना मीलों का सफर तय कर पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। लोक निर्माण विभाग को इस समस्या को जल्द हल करना चाहिए। जतिन ठाकुर निवासी लुडेरागांव में किसी के बीमार हो जाने पर उन्हें सड़क तक पहुंचाना काफी चुनौतीपूर्ण बन जाता है। कई बार विभाग को सड़क बहाल करने को लेकर अवगत करवाया जा चुका है। संतोष सिंह ठाकुर निवासी लुडेराएक माह पूर्व भारी बारिश के बाद भूस्खलन के चलते जगह-जगह सड़क बंद है। इससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। जोगिंद्र सिंह ठाकुर निवासी लुडेरा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:40 IST
Chamba News: बंद हुआ छोर... तो कंधों ने थाम ली जिंदगी की डोर #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar