Panipat News: तटबंधों की नहीं हुई मरम्मत, बीबीपुर झील की दीवार भी टूटी

कुरुक्षेत्र/इस्माईलाबाद। मारकंडा नदी के उफान के आगे सब लोग बेबस हैं। नदी के रौद्र रूप के चलते पहले से टूटे दो तटबंध अभी दुरूस्त भी नहीं हुए कि शनिवार को जलबेहड़ा हेड पर बनी बीबीपुर झील की छह में से एक दीवार भी पानी में बह गई, जिससे झील में नदी का बहाव होने लगा। ऐसे में पहले से ही पानी की मार झेल रहे दर्जनों गांवों पर और भी बाढ़ का खतरा मंडरा गया है। हजारों एकड़ फसल डूबने के साथ-साथ क्षेत्र का गांव नैसी, ठसका मीराजी व अजमतपुर भी पानी की मार झेल रहे हैं। अनेक लोगों के घरों में भी पानी भर गया। गलियों से लेकर आसपास के पूरे क्षेत्र जलमग्न है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।मारकंडा का गांव नैसी के पास तीन दिन पहले करीब 100 फीट तटबंध टूटा था, जिसे दुरुस्त करने के प्रयास शुरू किए ही गए थे कि इससे कुछ पहले एक जगह और भी करीब 60 फीट लंबा तटबंध टूट गया। इससे दर्जन भर गांव की फसलें पानी में डूबने लगीं तो बीबीपुर लेक भी लबालब हो उठी। इसी लेक के साथ लगते गहरे खेत में डूबने से शुक्रवार को अरूण नामक युवक की मौत भी हो गई। अभी लोग दोनों तटबंधों से निकल रहे मारकंडा के पानी की मार सहन भी नहीं कर पा रहे कि शनिवार को लेक की दीवार भी बहते पानी में समा गई। ऐसे में अब लोगों की चिंता और गहरी हो गई है। वहीं मारकंडा में 15 हजार क्यूसेक तक पानी का बहाव दर्ज किया गया।बॉक्सशाहाबाद में खतरे के निशान से कम, जलबेहड़ा में उफानपहाड़ों में बारिश रुक जाने के चलते शनिवार शाम तक मारकंडा में पानी का बहाव भी कम होने लगा। शाहाबाद में यह 22143 क्यूसेक दर्ज किया गया जो खतरे के निशान से करीब साढ़े तीन हजार क्यूसेक तक घटा है। वहीं इस्माईलबाद क्षेत्र के जलबेहड़ा में नदी पूरे उफान पर रही। यहां 15 हजार क्यूसेक पानी का बहाव दर्ज किया गया। माना जा रहा है कि पहाड़ों में दोबारा बारिश नहीं हुई तो सुबह तक शाहाबाद में पानी का बहाव और कम होगा, जिसका आगे भी असर दिखाई देगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: तटबंधों की नहीं हुई मरम्मत, बीबीपुर झील की दीवार भी टूटी #TheEmbankmentsWereNotRepaired #TheWallOfBibipurLakeAlsoBroke #SubahSamachar