Hathras News: बागला जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का होगा विस्तार

बागला जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का विस्तार किया जाएगा। वर्तमान में यहां बेड की संख्या सात है, इसे बढ़ाकर 20 किया जाएगा। शौचालय, स्टाफ रूम, नर्सिंग रूम व अन्य कक्ष का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 32 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर स्वास्थ्य निदेशालय को भेज दिया गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। बागला जिला अस्पताल परिसर में सात बेड का इमरजेंसी वार्ड है। इसलिए सड़क हादसे या अन्य वजहों से इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को भर्ती करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से कई बार मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। यहां इमरजेंसी के अनुसार अन्य सुविधाएं भी नहीं हैं। अब लोनिवि के जरिये वर्तमान में संचालित इमरजेंसी वार्ड का विस्तार किया जाएगा। प्रस्ताव डीएम राहुल पांडेय के माध्यम से स्वास्थ्य निदेशालय भेजा गया है। इस प्रस्ताव में यह भी स्पष्ट किया गया है कि बड़े सड़क हादसे के दौरान कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति भी हो जाती है। अत: जल्द ही इस प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाए। सीएमएस डॉ.सूर्य प्रकाश ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड के विस्तारीकरण का प्रस्ताव भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: बागला जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का होगा विस्तार #HathrasNews #DistrictHospital #SubahSamachar