Una News: श्रीराम वनवास के भावुक दृश्य ने नम की आंखें

संवाद न्यूज एजेंसीऊना। श्री रामलीला कमेटी ऊना की ओर से बाल स्कूल मैदान में आयोजित भव्य रामलीला मंचन के छठे दिन रात्रि को दर्शकों ने राम वनवास का भावुक और प्रेरणादायी दृश्य देखा। इस अवसर पर महादेव मंदिर के महंत मंगलानंद और हरिद्वार से पधारे महामंडलेश्वर गिरधर गिरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों संतों ने मंच पर पहुंचकर भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। संतों के भजनों से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। वृंदावन धाम से आए स्वामी प्रदीप कृष्ण ठाकुर और उनके साथी कलाकारों ने रामलीला के प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। राम वनवास के दृश्य में दिखाया गया कि किस प्रकार माता कैकयी के वचनों के कारण प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण वनवास को जाते हैं। कलाकारों ने भावुक संवादों और सजीव अभिनय से दर्शकों को अयोध्या से लेकर वन की यात्रा तक का पूरा घटनाक्रम साक्षात करा दिया। मंचन का सबसे मार्मिक पल तब आया, जब श्रीराम गंगा तट पर पहुंचते हैं और उन्हें पार कराने के लिए केवट नाव लेकर उपस्थित होता है। केवट ने प्रभु से भाड़ा मांगने के बजाय भक्ति भाव से कहा कि वह उनके चरणों को धोकर नाव में बैठाएगा। इस दौरान केवट ने कहा- प्रभु मैंने तो आपको केवल गंगा के पार उतारा है, लेकिन जब मेरे जीवन का अंतिम समय आए तो कृपया आप मुझे भवसागर से पार जरूर कर देना। इस प्रसंग ने सभी का मन मोह लिया। सनातन श्रेष्ठ है, सत्य पर चलें : गिरधर गिरीहरिद्वार से पधारे महामंडलेश्वर स्वामी गिरधर गिरी का श्री रामलीला कमेटी ऊना की ओर से अभिनंदन किया गया। श्री रामलीला कमेटी ऊना के पदाधिकारी ने महाराज को सम्मानित किया। स्वामी गिरधर गिरी ने कहा कि सनातन श्रेष्ठ है, हमें सत्य पर चलना है। प्राचीन महादेव मंदिर अप्पर कोटलां कला के महंत मंगलानंद ने भावुकता पूर्ण बेटियों को समर्पित एक भजन सुनाया, जिसने माहौल को भावुक कर दिया। बाबा बालक नाथ की झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोहा श्री रामलीला कमेटी ऊना की ओर से रोजाना दिन के समय रामलीला आयोजन पर विभिन्न झांकियां का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को विशेष रूप से बाबा बालक नाथ की झांकी निकाली। सुंदर ढंग से निकाली इस झांकी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सराहा। सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का आशीर्वाद लिया। गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि यह झांकी रविवार को बाबा बालक नाथ महाराज जी को समर्पित कर निकाली गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: श्रीराम वनवास के भावुक दृश्य ने नम की आंखें #TheEmotionalSceneOfShriRam'sExileBroughtTearsToTheEyes. #SubahSamachar