पीडीए को मजबूत करने के लिए सर्वसमाज को जोड़ा जाएगा : गुमी

- पार्टी कार्यालय पर हुआ सपा के नए जिलाध्यक्ष का स्वागत माई सिटी रिपोर्टर मेरठ। जेल रोड स्थित सपा कार्यालय पर रविवार को नए जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गुमी का स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरे उतरेंगे। पीडीए को मजबूत करने के लिए सर्वसमाज को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सब मिलकर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे। हर गांव, गली मुहल्ले, वार्ड, ब्लॉक में लोगों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम करेंगे। पार्टी कार्यालय पहुंचने से पहले नए जिलाध्यक्ष ने कमिश्नरी पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, मवाना बस अड्डे के पास शहीद धन सिंह कोतवाल और कचहरी के सामने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इस दौरान पूर्व मंत्री व किठौर विधायक शाहिद मंजूर, शहर विधायक रफीक अंसारी, सरधना विधायक अतुल प्रधान, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव नीरज पाल, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, हाजी इसरार सैफी, अमित शर्मा, हैविन खान, मोहम्मद चांद और गौरव गुर्जर आदि मौजूद रहे। -----------सपा में गुटबाजी, स्वागत समारोह में नहीं पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष नए जिलाध्यक्ष के बनने के बाद सपा में गुटबाजी फिर खुलकर आई है। पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी रविवार को पार्टी कार्यालय पर नए जिलाध्यक्ष के स्वागत स्वागत समारोह में नहीं पहुंचे। उन्होंने गंगानगर स्थित अपने कैंप कार्यालय पर दिवाली मिलन कार्यक्रम किया। पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रहने वाले उनके कई करीबियों ने स्वागत समारोह से दूरी बनाई। सपाइयों में यह चर्चा का विषय बना रहा। इस संबंध में विपिन चौधरी का कहना है कि उन्हें किसी कार्य से बाहर जाना था। इसलिए वह कार्यक्रम में नहीं पहुुंचे। वह सपा को मजबूत करने में जुटे हैं। उनका किसी से कोई मनमुटाव नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पीडीए को मजबूत करने के लिए सर्वसमाज को जोड़ा जाएगा : गुमी #TheEntireCommunityWillBeInvolvedToStrengthenThePDA:Gumi #SubahSamachar