Firozabad News: मां वैष्णोदेवी धाम मंदिर में जम्मू कटरा से लायी गई थी अखंड ज्योति

आसपास के जनपदों से भी हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं संवाद न्यूज एजेंसी फिरोजाबाद। मां वैष्णोदेवी धाम उसायनी मंदिर की स्थापना यूं तो डेढ़ दशक ही बीते परंतु यह मंदिर हजारों श्रद्धालुजनों की आस्था का केंद्र बन गया है। मंदिर पर तड़के चार बजे से मंगला दर्शन से लेकर रात्रि को दस बजे तक भक्तों की कतार लगी दिखाई देती है। भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। शहर के 11 संस्थापक सदस्यों ने मां वैष्णोदेवी का धाम स्थापित किए जाने का संकल्प लिया था। ताकि जो श्रद्धालुजन जम्मू के कटरा में स्थित मां वैष्णोदेवी के धाम तक नहीं पहुंच पाते हैं उन्हें मातारानी के यहीं दर्शन हो सके। मंदिर के संस्थापक सदस्य राजेश अग्रवाल ने बताया कि 16 फरवरी 2010 को मंदिर की स्थापना करने को भूमि पूजन किया गया। करीब छह वर्ष में मंदिर बनकर तैयार हो सका और एक फरवरी 2010 को जम्मू कटरा से मां वैष्णोदेवी भवन से अखंड ज्योति को लाने का काम मंदिर के मुख्य महंत दीपांकर आत्रे ने किया था। नवरात्र के नौ दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन यहां किया जाता है। 2004 में रखी गई थी मंदिर की स्थापना की नींव मां वैष्णो देवी धाम उसायनी की स्थापना किए जाने को भूमि पूजन 14 मार्च 2004 को किया गया था। 11 संस्थापक सदस्यों ने भूमि खरीदने के साथ मंदिर की स्थापना करने का प्रण किया था। इस तरह से पहुंचें मंदिर - फिरोजाबाद बस स्टैंड पर उतरने के बाद सुभाष तिराहे से ऑटो सीधे उसायनी धाम तक जाते हैं। - आगरा-फिरोजाबाद सिक्सलेन हाईवे पर उसायनी पर सीधे उतरकर भी मंदिर तक पहुंचा जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 15:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: मां वैष्णोदेवी धाम मंदिर में जम्मू कटरा से लायी गई थी अखंड ज्योति #TheEternalFlameWasBroughtFromJammuKatraToTheVaishnodeviDhamTemple. #SubahSamachar