Siddharthnagar News: डिबार होगा परीक्षा केंद्र, बोर्ड के सचिव को भेजा गया पत्र

संवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। परीक्षा केंद्र पर प्रबंधक की मौजूदगी में बोर्ड परीक्षा कराने के मामले में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अपनी जांच में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रबंधक सहित कई लोगों को दोषी पाया है। इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केंद्र को डिबार करने करने की संस्तुति कर दी है।उन्होंने इस संबंध में सचिव माध्यमिक शिक्षा को पत्र भी भेज दिया है।गणित विषय की परीक्षा के दिन एक मार्च को उप जिलाधिकारी बांसी को सूचना मिली कि खेसरहा विकास खंड के जय सरयू ज्ञान केंद्र बौडीहार में प्रबंधक की मौजूदगी में बोर्ड परीक्षा हो रही है। उप जिलाधिकारी बांसी ने दूरभाष पर विद्यालय पर तैनात तत्कालीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट सरयू नहर खंड बांसी के अवर अभियंता अनूप कुमार प्रजापति से सूचना का सत्यापन किया तो उन्होंने बताया कि प्रबंधक विद्यालय पर ही बने रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां कई और बाहरी लोग थे। वह चले गए हैं। एसडीएम ने प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा तो उन्होंने थाने पर लिखित सूचना दे दी कि प्रबंधक विद्यालय पर जनरेटर में डीजल डालने के लिए आए थे। उन्होंने इसकी शिकायत डीआइओएस से की। उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और केंद्र व्यवस्थापक व तत्कालीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट को केंद्र से हटा दिया। जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से मामले की जांच की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 23:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: डिबार होगा परीक्षा केंद्र, बोर्ड के सचिव को भेजा गया पत्र #TheExaminationCenterWillBeBanned #ALetterWasSentToTheSecretaryOfTheBoard #SubahSamachar