Bareilly News: घंटों बाद हुई जांच, दवा के इंतजार में बढ़ता रहा दर्द
बरेली। बारिश के बीच मंगलवार को जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर से लेकर दवा काउंटर तक मरीजों की कतार रही। करीब 1300 की ओपीडी रही। किसी तरह पर्चा बना तो डॉक्टर को दिखाने और पैथोलॉजी में जांच कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। दवा काउंटर पर बारिश के बीच मरीजों व तीमारदारों को भीगते हुए काफी देर तक कतार में खड़ा होना पड़ा।जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राहुल बाजपेई ने बताया कि बरसात के मौसम में बुखार, मलेरिया, बदन दर्द, पेट दर्द के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। तीन दिन तक बुखार न उतरने पर मरीज को रक्त जांच कराने की सलाह दी जा रही है। मौसम में अचानक बदलाव हो रहा है। बारिश के साथ दिन में उमस भी रहती है। इसलिए लोगाें को खानपान संबंधी मामले में सावधानी बरतनी चाहिए। खुले में रखे खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। पैथोलॉजी में मिले सोहन लाल में बताया कि कई दिन से बुखार नहीं उतर रहा है। डाक्टर में जांच लिखी है। आधे घंटे से लाइन में लगे हैं, पर नंबर नहीं आया। किला से आई आसमां ने बताया कि बच्चे की जांच करानी है। एक घंटा हो गया, पर अब तक सैंपल नहीं लिया गया। रिपोर्ट लेने के लिए अगले दिन फिर आना पड़ेगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 02:58 IST
Bareilly News: घंटों बाद हुई जांच, दवा के इंतजार में बढ़ता रहा दर्द #TheExaminationWasDoneAfterHours #ThePainKeptIncreasingWhileWaitingForTheMedicine #SubahSamachar