Mandi News: गाडागुशैण कॉलेज निर्माण में देरी पर किया अधिशासी अभियंता का घेराव
बालीचौकी (मंडी)। गाडागुशैण में डिग्री कॉलेज भवन के निर्माण में हो रही लापरवाही और देरी को लेकर शुक्रवार को एसएफआई, नौजवान सभा, किसानों-बागवानों तथा क्षेत्र की जनता ने संयुक्त रूप से अधिशासी अभियंता बंजार का घेराव किया। यह आंदोलन पिछले दो महीनों से चल रहा है जिसके तहत चौथे चरण में यह घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया।रैली बंजार बस स्टैंड से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए अधिशासी अभियंता कार्यालय तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज भवन निर्माण में हो रहे कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। एसएफआई राज्य अध्यक्ष अनिल ठाकुर, नौजवान सभा राज्य सचिव महेंद्र सिंह राणा, एसएफआई जिला अध्यक्ष डोला सिंह, नौजवान सभा के कार्यकर्ता लकी और साहिल तथा एसएफआई पूर्व राज्य कमेटी सदस्य छापे राम ने कहा कि कॉलेज भवन का निर्माण कार्य पिछले दस वर्षों से अधर में लटका हुआ है। वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 2014 में गाडागुसैण डिग्री कॉलेज की घोषणा के साथ भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी लेकिन उस धनराशि का सही उपयोग नहीं हुआ। आरोप लगाया गया कि पूर्व भाजपा सरकार ने कॉलेज निर्माण के लिए कोई अतिरिक्त राशि जारी नहीं की और पहले से स्वीकृत फंड का भी दुरुपयोग हुआ है।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि निर्माण स्थल पर सीमेंट की बोरियां सड़ चुकी हैं, क्विंटल के हिसाब से सरिया मिट्टी में दबा हुआ है और बिना शटरिंग के लोहे की छड़ें भवन में लटक रही हैं, जिससे यह भवन बनने से पहले ही ढहने की कगार पर पहुंच गया है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह स्वयं भवन का निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन अधिशासी अभियंता ने उन्हें गुमराह करते हुए यह बताया कि विभाग के पास पर्याप्त फंड बचा है और जल्द निर्माण शुरू किया जाएगा। निरीक्षण के छह महीने बीत जाने के बाद भी कोई काम शुरू नहीं हुआ है। चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो 24 घंटे का अधिशासी अभियंता कार्यालय घेराव किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 23:55 IST
Mandi News: गाडागुशैण कॉलेज निर्माण में देरी पर किया अधिशासी अभियंता का घेराव #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
