Uttarkashi News: शरदोत्सव एवं विकास मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज

नगर के खेल मैदान में आयोजित शरदोत्सव एवं विकास मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया। लोक गायिका रेशमा शाह ने गीतों की प्रस्तुति दी। सोमवार को मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक राजकुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी पौराणिक संस्कृति की धरोहर है। संस्कृति को जीवंत रखने के लिए मेलों का आयोजन जरूरी है। उन्होंने कहा कि मेले में ग्रामीणों को विभागो में संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में लोक गायिका रेशमा शाह व जौनसारी गायक सनी दयाल ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद पंवार, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अंकित रावत, बलदेव असवाल, अरविंद पंवार, मोहब्बत नेगी, बृजमोहन चौहान, मदन नेगी, अमित नौडियाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: शरदोत्सव एवं विकास मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज # #CulturalProgramsUtterkashiNews #SubahSamachar