Faridabad News: सलमान अली के सुरों पर झूम उठा मेला, संगीत और देशभक्ति से सराबोर हुई सांस्कृतिक संध्या
तेरी दीवानी से लेकर मेरे रश्के कमर तक सलमान अली के गीतों पर थिरके दर्शकसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। शहर में रविवार की शाम आयोजित सांस्कृतिक संध्या इंडियन आइडल विजेता सलमान अली के नाम रही। इस प्रतिभाशाली गायक ने द्वितीय सूरजकुंड दिवाली मेले में एकल प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर आते ही उन्होंने सुरों और ताल की ऐसी छटा बिखेरी कि पूरा वातावरण संगीत की लहरों में डूब गया और दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए।उनकी दमदार आवाज और भावपूर्ण प्रस्तुति से प्रभावित होकर दर्शक अपनी सीटों से उठ खड़े हुए और संगीत की धुन पर झूमने लगे। सलमान अली ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत मेरे रश्के कमर, सांसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम, तेरी दीवानी और चेहरा है या चांद कोई जैसे भावपूर्ण गीतों से की। इसके बाद छैंया छैंया, तेरे मस्त मस्त दो नैन और आवारा (दबंग) जैसे ऊर्जावान गीतों से मंच पर जोश भर दिया। उन्होंने मेरा दिल भी कितना पागल है और अरिजीत सिंह मेडले-मुस्कुराने की वजह तुम हो, शामें मलंग सी, ऐ दिल है मुश्किल और ले जाए जाने कहां हवाएं जैसे गीतों से दर्शकों को भावनाओं की गहराई में ले गए।कार्यक्रम के अंत में सलमान अली ने पंजाबी व न्यू मिक्स मेडले प्रस्तुत कर समां बांध दिया। पूरे समारोह में संगीत, उमंग और देशभक्ति का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने सूरजकुंड दिवाली उत्सव की इस शाम को वाकई यादगार बना दिया।--------------------विद्यार्थियों और लोक कलाकार ने सांस्कृतिक मंच पर मचाया धमाल मेले की मुख्य चौपाल पर विद्यार्थी और लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक मंच पर धमाल मचा रहे हैं। मेले के पांचवें दिन सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुख्य चौपाल पर विद्यार्थियों के साथ-साथ लोक कलाकारों ने मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने रंग जमा दिया। सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली फरीदाबाद के विद्यार्थियों की ओर से हरियाणवी, नालंदा उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से असम का बिहू व आदिवासी नृत्य, जीजीएसएसएस ऊंचा फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने नी मैं नचना श्याम दे नाल पर शानदार नृत्य प्रस्तुत करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी हरियाणवी सहित अन्य लोकगीतों पर सामूहिक और एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया और मेले को यादगार बना दिया। वहीं, बीन पार्टी सहित अन्य कलाकारों ने भी शानदार मनोहारी प्रस्तुतियां देकर मेले में समा बांध दिया।-----------------आज होगा भव्य समापनसूरजकुंड दिवाली मेले का मंगलवार दोपहर चार बजे समापन किया जाएगा। समापन समारोह में केंद्रीय विद्युत एवं आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में पर्यटन एवं धरोहर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा करेंगे। इस दौरान हरियाणा के पर्यटन एवं धरोहर विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, निदेशक डा. शालीन, हरियाणा पर्यटन निगम की महाप्रबंधक ममता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कारीगर, कलाकार व आगंतुक उपस्थित रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:27 IST
Faridabad News: सलमान अली के सुरों पर झूम उठा मेला, संगीत और देशभक्ति से सराबोर हुई सांस्कृतिक संध्या #TheFairWasFilledWithMusicAndPatriotism #WithTheTunesOfSalmanAli. #SubahSamachar