Bareilly News: मंगेतर ने वायरल किए फोटो, युवती ने खाया जहर

बरेली। रिश्ता टूटने से नाराज मंगेतर ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र निवासी युवती के निजी फोटो वायरल कर दिए। बदनामी से आहत युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसकी मां ने पीलीभीत निवासी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट कराई है।महिला ने इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता एक साल पहले पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बारा गुलशेरखां निवासी विक्की से तय किया था। इस दौरान विक्की ने उनकी बेटी के कुछ फोटो अपने मोबाइल फोन में ले लिए। बाद में जब परिवार को विक्की की खराब आदतों के बारे पता चला तो उन्होंने रिश्ता करने से मना कर दिया। इससे नाराज विक्की ने उसकी बेटी को धमकाया। कहा कि अगर मुझसे शादी नहीं करोगी तो फोटो वायरल कर दूंगा। महिला ने बताया कि विक्की के पिता से इसकी शिकायत की तो उन्होंने उल्टा गाली-गलौज की। 24 अगस्त को विक्की ने उसकी बेटी के फोटो फेसबुक पर डाल दिए। इसकी शिकायत की तो विक्की और उसका पिता कुछ गुंडों को लेकर उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। शादी नहीं होने पर उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इससे परेशान होकर उसकी बेटी ने 25 अगस्त की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: मंगेतर ने वायरल किए फोटो, युवती ने खाया जहर #TheFianceMadeThePhotosViral #TheGirlConsumedPoison #SubahSamachar