Chandigarh News: आईआईएम अमृतसर में पांचवां अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई सम्मेलन शुरू, नवाचार और वैश्विक अवसरों पर चर्चा
अमृतसर। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अमृतसर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के प्रबंधन पर पांचवां अंतरराष्ट्रीय और डॉक्टरेट कोलोक्वियम 2026 सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ। यह सम्मेलन 18 जनवरी तक चलेगा और डिंगमैन सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप, रॉबर्ट एच स्मिथ स्कूल ऑफ बिजनेस, मैरीलैंड विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन शैक्षणिक कठोरता, उद्योग अंतर्दृष्टि और सांस्कृतिक जुड़ाव का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है।इस वर्ष का मुख्य विषय एमएसएमई की पुनर्कल्पना: विकास और नवाचार के नए मार्ग है। सम्मेलन का उद्देश्य एमएसएमई के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाना है। प्रतिभागियों ने वैश्विक अवसरों और नवाचार के माध्यम से एमएसएमई के विकास की रणनीतियों पर विचार किया।संस्थान के निदेशक प्रो. समीर कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। आईसीएमएम 2026 की अध्यक्ष डॉ. रिया सिंगला ने सम्मेलन का सिंहावलोकन प्रस्तुत किया जबकि डॉक्टरेट कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. जागृति श्रीवास्तव ने संगोष्ठी की शुरुआत की। इसके बाद रॉबर्ट एच स्मिथ स्कूल ऑफ बिजनेस, मैरीलैंड विश्वविद्यालय के डॉ. बालाजी पद्मनाभन और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के डॉ. सौगत रे ने मुख्य भाषण प्रस्तुत किए। सम्मेलन में एमएसएमई के नवाचार, वैश्विक सहयोग और नीति निर्माण पर विशेष जोर दिया गया, जिससे उद्योग और शिक्षा क्षेत्र के बीच सहयोग को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:33 IST
Chandigarh News: आईआईएम अमृतसर में पांचवां अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई सम्मेलन शुरू, नवाचार और वैश्विक अवसरों पर चर्चा #TheFifthInternationalMSMEConferenceBeginsAtIIMAmritsar #FocusingOnInnovationAndGlobalOpportunities. #SubahSamachar
