Amroha News: फीना-अहरौला मार्ग जर्जर, बनवाने की मांग

मंडी धनौरा। फीना-अहरौला माफी मार्ग के जर्जर होने से लोगों में रोष है। सोमवार को ग्रामीणों ने डीएम से सड़क निर्माण की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। डीएम से मिलने वालों में कई ग्राम प्रधान व किसान संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल रहे। फीना मार्ग से ग्राम पारा खालसा, पाखराबाद, अहरौला माफी, वालीपुर, फौलादपुर, कासम सराय जाने वाली सड़क का निर्माण 2017 में कराया गया था। आठ साल में मार्ग जर्जर हाल है। रास्ते पर पैदल चलना भी म़ुश्किल है। 2022 में सड़क की मरम्मत के आदेश हुए लेकिन अभी तक मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाई है। फौलादपुर की ग्राम प्रधान मनु यादव ने बताया कि ग्रामीण कई बार सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भारतीय किसान यूनियन असली के मंडल अध्यक्ष डूंगर सिंह ने डीएम को अवगत कराया कि गन्ने का सीजन शुरू होने वाला है। गन्ने से लदे वाहन सड़कों में बने गड्ढो की वजह से पलट जाएंगे। डीएम ने आश्वासन दिया कि मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनुज सिंधु, नवीन कुमार, मनु यादव व शिवानी, कुलदीप सिंह, गौरव कुमार, सत्यवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: फीना-अहरौला मार्ग जर्जर, बनवाने की मांग #TheFina-AhraulaRoadIsInADilapidatedConditionAndDemandsForItsConstruction. #SubahSamachar