Tehri News: घनसाली में पहला क्रेच केंद्र शुरू, कामकाजी महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहत
नगर पंचायत के चवासेरा आंगनबाड़ी में खुला केंद्र केंद्र में छह माह से तीन साल तक के बच्चे रखने की सुविधा, कामकाजी महिलाओं को राहत संवाद न्यूज एजेंसी घनसाली में पहला क्रेच केंद्र शुरू, कामकाजी महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहतघनसाली (टिहरी)। नगर पंचायत क्षेत्र में बाल विकास परियोजना का पहला क्रेच केंद्र शुरू हो गया है, जिससे कामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल में बड़ी सुविधा मिलेगी। अब ड्यूटी के दौरान छह माह से तीन साल तक के बच्चों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक क्रेच केंद्र में सुरक्षित रखा जा सकेगा।केंद्र का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने चवासेरा आंगनबाड़ी केंद्र में किया। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों की देखभाल कामकाजी और एकल महिलाओं के सामने प्रमुख समस्या होती है, जिसे क्रेच केंद्र दूर करेगा।बाल विकास परियोजना अधिकारी संगीता गोयल ने बताया कि केंद्र में बच्चों के भोजन, विश्राम, दवाई और सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी क्रेच प्रबंधन निभाएगा। कुछ घंटों के लिए भी बच्चों को रखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान तेज किया जाएगा और लोगों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण मिशन, नंदा गौरा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम संचालन सेक्टर सुपरवाइजर सुषमा भट्ट ने किया। इस मौके पर सभासद विजय राणा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता, रीना, सविता, कुसुम, गीता, अहिल्या आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 19:41 IST
Tehri News: घनसाली में पहला क्रेच केंद्र शुरू, कामकाजी महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहत #TheFirstCrcheCenterOpensInGhansali #ProvidingSignificantReliefToWorkingWomen. #SubahSamachar
