Una News: धंधड़ी पंचायत भवन की पहली मंजिल जनता को समर्पित
विधायक सुदर्शन ने किया शुभारंभ, कहा दूसरी मंजिल का कार्य जल्द होगा शुरूसंवाद न्यूज एजेंसीबड़ूही (ऊना)। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की नवगठित ग्राम पंचायत धंधड़ी के लोगों को रविवार को लंबे समय के बाद अपना सामुदायिक पंचायत भवन मिल गया। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने भवन की पहली मंजिल का रविवार को शुभारंभ किया। इस भवन के निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग ने 1.14 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। इसमें पहली किस्त के 42 लाख रुपये जारी हो गए थे। उसी राशि से भवन की पहली मंजिल तैयार की गई है। विधायक ने कहा कि भवन में जल्द कॉमन सर्विस सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। आने वाले समय में भवन की दूसरी मंजिल भी तैयार की जाएगी, जिसमें एक बहुउद्देशीय हाॅल बनेगा। यह पंचायत बैठकों, विवाह समारोहों और सामाजिक आयोजनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। विधायक ने कहा कि धंधड़ी स्कूल के पास 100 कनाल भूमि उपलब्ध है, जिस पर डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रविंद्र शर्मा, प्रधान प्रियदर्शनी, उपप्रधान मदन लाल समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:30 IST
Una News: धंधड़ी पंचायत भवन की पहली मंजिल जनता को समर्पित #TheFirstFloorOfDhanddiPanchayatBhawanWasDedicatedToThePublic. #SubahSamachar
