Delhi News: खारी बावली से खाटू श्याम जी की प्रथम पैदल यात्रा रवाना

खारी बावली से खाटू श्याम जी की प्रथम पैदल यात्रा रवानानई दिल्ली। दिल्ली के प्रसिद्ध श्री श्याम अखाड़ा परिवार की खारी बावली से खाटू श्याम, राजस्थान की प्रथम श्री शिव–श्याम पैदल यात्रा रविवार को श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में रवाना हुई। यात्रा का शुभारंभ खारी बावली स्थित प्राचीन श्री श्याम बाबा मंदिर में पूजन एवं भजन-संकीर्तन के साथ हुआ। यात्रा के संयोजक योगेश गर्ग ने बताया, यह 11 दिवसीय पैदल यात्रा प्रतिदिन निर्धारित पड़ावों पर विश्राम करेगी, जहां शाम को भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा 19 नवम्बर को रींगस द्वार से प्रारंभ होकर खाटू श्याम धाम के तोरण द्वार तक पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम एवं विशेष संकीर्तन का आयोजन होगा। अगले दिन, 20 नवम्बर को सभी श्याम भक्त खाटू मंदिर में श्याम बाबा के दर्शन कर यात्रा का संकल्प पूर्ण करेंगे। यात्रा के अंतिम चरण में सांसद प्रवीन खंडेलवाल, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर और भाजपा के चांदनी चौक जिला के अध्यक्ष अरविंद गर्ग भी सम्मिलित होंगे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: खारी बावली से खाटू श्याम जी की प्रथम पैदल यात्रा रवाना #TheFirstPilgrimageToKhatuShyamJiStartedFromKhariBaoli. #SubahSamachar