Kangra: टांडा मेडिकल काॅलेज में इसी माह होगा पहला रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट, मरीजों को मिलेगी सुविधा

डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टांडा (टीएमसी) में स्वास्थ्य सेवाओं बड़ा सुधार होने जा रहा है। अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत के बाद अब संस्थान में एक और बड़ी सेवा शुरू करने जा रहा है। इसी माह 18 से 20 नवंबर के बीच टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोट-सहायता प्राप्त पहला रीनल ट्रांसप्लांट (किडनी प्रत्यारोपण) किए जाने की तैयारी चल रही है। टांडा में कुछ दिन पहले शुरू हुई रोबोटिक सर्जरी से अब तक लगभग 18 से 20 सफल सर्जरी हो चुकी हैं और अब इसी तकनीक का उपयोग करके प्रदेश में एक जटिल सर्जरी को अंजाम दिया जाएगा। इस सजरी में छोटा चीरा लगाया जाता है और मरीज भी तेजी से रिकवर होता है। इस सुविधा के शुरू होने से चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और ऊना जिलों से किडनी फेलियर के मरीजों को महंगे इलाज के लिए चंडीगढ़, दिल्ली या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अभी तक किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मुख्य रूप से शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) और एम्स बिलासपुर जैसे प्रमुख संस्थानों में उपलब्ध रही है। टांडा मेडिकल कॉलेज में यह अत्याधुनिक सुविधा शुरू होने से प्रदेश के मध्य और निचले क्षेत्रों के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 11:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra: टांडा मेडिकल काॅलेज में इसी माह होगा पहला रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट, मरीजों को मिलेगी सुविधा #CityStates #Kangra #Shimla #TandaMedicalCollege #SubahSamachar